scorecardresearch

JEE Main 2022 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 5 अप्रैल तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन 

छात्रों की परेशानी देखते हुए अब आखिरी तारीख 5 अप्रैल रखी गई है. इसके लिए राच 9:50 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे और 11:50 बजे तक एग्जामिनेशन फीस जमा कर सकेंगे.

JEE MAINS 2022 JEE MAINS 2022
हाइलाइट्स
  • छात्रों की परेशानी देखते हुए लिया गया है फैसला 

  • 5 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2022 के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारिख 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया है. उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकते हैं. 

छात्रों की परेशानी देखते हुए लिया है फैसला 

दरअसल,  NTA ने ये फैसला छात्रों के सामने आ रही अलग-अलग परेशानियों को देखते हुए लिया है. अपने नोटिफिकेशन में एनटीए ने लिखा, “उम्मीदवारों से प्राप्त कई अनुरोधों और JEE Mains 2022, सेशन 1 के लिए अलग-अलग कारणों से ऑनलाइन एप्लीकेशन  भरने में उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है.”

JEE Main 2022 के लिए ऐसे अप्लाई करें 

-सबसे पहले JEE MAIN 2022 की वेबसाइट पर जाएं - jeemain.nta.nic.in

-होमपेज पर, Registration for JEE (Main) 2022 लिंक पर क्लिक करें 

-अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, इसपर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

-ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म  के लिए रजिस्टर करें और चेक करें कि जो भी डिटेल आपने भरी है वो पूरी तरह से सही है या नहीं 

-सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, उसे संभालकर रखें 

-एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करने के लिए सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं. सभी पर्सनल डिटेल, और शैक्षिक योग्यताएं भरें, एग्जाम सिटी चुनें और इमेज और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें

-अब सबसे आखिर में नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या पेटीएम से एग्जामिनेशन फीस भर दें 

5 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई 

उम्मीदवार अब 5 अप्रैल को रात 9:50 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे और 5 अप्रैल को रात 11:50 बजे तक एग्जामिनेशन फीस जमा कर सकेंगे. बता दें, इस साल 13 मौजूदा शहरों के अलावा कुल 12 नए विदेशी शहरों को भी जोड़ा गया है. ये नए शहर अलग-अलग विदेशी शहरों में रह रहे प्रवासी भारतीयों की मांग पर चुने गए हैं. इस साल जेईई मेन 2022 परीक्षा केवल दो बार आयोजित की जाएगी. दो सेशन अप्रैल और मई 2022 में आयोजित होंगे.