scorecardresearch

NTA ने जारी की CUET PG 2022 एग्जाम की डेटशीट, जानें क्या रहेगा आपकी शिफ्ट का समय

CUET PG 2022 Datesheet: एनटीए ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की पीजी की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. पीजी में जो छात्र एडमिशन लेने की सोच रहे हैं उनकी परीक्षा 11 सितंबर से शुरू होने वाली हैं.

exams exams
हाइलाइट्स
  • 500 शहरों में होगी परीक्षा 

  • पोस्ट ग्रेजुएशन के एंट्रेंस एग्जाम 1 सितंबर से शुरू होने वाले हैं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2022 एग्जाम की डेटशीट की घोषणा कर दी है. CUET PG 2022 के पेपर कब-कब होने हैं इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जा सकते हैं. बता दें, पोस्टग्रेजुएशन के एंट्रेंस एग्जाम 1 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और 11 सितंबर, 2022 तक चलने वाले हैं. पीजी एंट्रेंस के पेपर दो शिफ्ट में चलने वाले हैं. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलने वाली है और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी. पेपर 2 घंटे  यानि 120 मिनट तक चलने वाला है. 

500 शहरों में होगी परीक्षा 

एनटीए के मुताबिक, सेंटर्स और एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जायेंगे. पीजी की एंट्रेंस की परीक्षा भारत के 500 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. बता दें, ये पेपर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. NTA के अनुसार, CUET PG 2022 परीक्षा के पहले एडिशन के लिए 3.57 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है.

CUET PG 2022 डेटशीट देखने के लिए क्लिक करें

एनटीए शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए 66 सेंट्रल और दूसरी भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी के लिए CUET PG 2022 एग्जाम आयोजित कर रहा है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में किसी भी नई अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट- nta.ac.in, cuet.nta.nic.in जरूर देखें. इसके अलावा  किसी भी क्वेरी के लिए उम्मीदवार cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.