scorecardresearch

सीनियर्स हों तो ऐसे! पुराने स्टूडेंट्स ने गरीब छात्रों के लिए अपने पैसों से बनवाया घर, दिलवा रहे नौकरी, जानिए वजह

स्कूल के पुराने छात्रों ने मिलकर एक मुहिम चलाई है. अपने स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चों के लिए घर बनवा रहे हैं. सीनियर्स अब 39 बच्चों के घर बनवा चुके हैं. इस पहल सभी तारीफ कर रहे हैं.

Nirmala School Ernakulam (Photo Credit: Nirmala School/Getty) Nirmala School Ernakulam (Photo Credit: Nirmala School/Getty)
हाइलाइट्स
  • 2018 से एलुमनाई ने शुरू की मुहिम

  • गरीब छात्रों के लिए बनवा रहे घर

भारत में हजारों स्कूल-कॉलेज हैं. हर साल एलुमनाई मीट होती है. उस दिन छात्रों के लिए भव्य कार्यक्रम होता है. कोई पुराने दिनों को याद करता है तो कोई अपनी सफलता की कहानी सुनाता है.

एलुमनाई मीट में पुराने छात्र स्कूल-कॉलेज के विकास के लिए कुछ न कुछ मदद करते हैं लेकिन केरल के सीनियर्स स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के लिए अच्छा घर बनवा रहे हैं. पुराने छात्रों की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.

क्यों बनवा रहे घर?
ये घटना केरल के एर्नाकुलम की है. एर्नाकुलम में निर्मला स्कूल है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, निर्मला स्कूल के पुराने छात्र इस समय स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के लिए घर बनवा रहे हैं. अभी तक एलुमनाई छात्र 39 छात्रों के लिए घर बनवा चुके हैं.

सम्बंधित ख़बरें

इस बार में निर्मला स्कूल के प्रिंसिपल फादर एंटनी ने बताया, गरीब बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं. कुछ असामाजिक तत्व ऐसे बच्चों को क्राइम की ओर ले जाते हैं. ये उन सबको को रोक रहे हैं. स्कूल के पूर्व छात्र ओवी अनीष पेशे से वकील हैं. अनीष बताते हैं कि घर होने से बच्चों की पढ़ाई बेहतर होगी. वे जिंदगी में कुछ अच्छा कर सकेंगे. कम से कम क्रिमिनल तो नहीं बनेंगे. 

39 घर बनवाए
निर्मला स्कूल के सीनियर्स ने ये काम 2018 से शुरू किया. दरअसल, 2018 में एर्नाकुलम में भयंकर बाढ़ आई थी. उस बाढ़ में मुवातुपुझा में कई घर तबाह हो गए थे. बाढ़ की वजह से निर्मला स्कूल के कई बच्चे बेघर हो गए थे. इसके बाद निर्मला स्कूल के 1 हजार एलुमनाई छात्रों ने ये पहल शुरू की.

एलुमनाई छात्र मिलकर रुपए जोड़ते हैं. जब 1 लाख रुपए इकट्ठे हो जाते हैं तो एक छात्र के लिए घर बनवानी शुरू कर देते हैं. एलुमनाई छात्र अब तक 39 घर बना चुके हैं. निर्मला स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा आरती ने बताया कि सीनियर्स ने मेरे लिए घर बनवा दिया. अब मैं हर मुश्किल में पढ़ाई कर सकती हूं.

लगवा रहे नौकरी
निर्मला स्कूल के एलुमनाई छात्र गरीब बच्चों के लिए सिर्फ घर ही नहीं बनवा रहे. इसके अलावा घरों में टीवी और फ्रिज की भी सुविधा देते हैं. एलुमनाई छात्र अलग-अलग सेक्टर में काम करते हैं. पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्रों को नौकरी भी देते हैं.

एलुमनाई ने स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के परिवार की 101 महिलाओं को पोस्टल बीमा की सुविधा दी. इसके अलावा कई डॉक्टर कैंप लगाते हैं जहां फ्री में इलाज दिया जाता है. पुराने छात्रों की इस पहल को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.