scorecardresearch

KVS Admission 2025: छात्र-छात्राओं के पैरेंट्स ध्यान दें! 7 मार्च से केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए कर सकेंगे आवेदन, सिर्फ इतने दिनों तक मौका, जानें दाखिला का प्रोसेस

Kendriya Vidyalayas: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो रही है. KVS को टॉप सरकारी स्कूल माना जाता है. यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए दाखिले का पूरा प्रोसेस.

Childrens (Photo: Meta AI) Childrens (Photo: Meta AI)
हाइलाइट्स
  • केवी में एडमिशन के लिए 7 से 21 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  • स्टूडेंट्स की उम्र की गणना होगी 31 मार्च 2025 से 

केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में अपने बच्चों का एडमिशन कराने का इंतजार कर रहे पैरेंट्स के लिए गुड न्यूज है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश को लेकर अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसके अनुसार कक्षा 1 एवं बाल वाटिका में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च को सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे.

आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है. इस दिन रात 10 बजे तक ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकता है. आइए केवी (KV) में एडमिशन (Admission) का पूरा प्रोसेस और गाइडलाइन के बारे में जानते हैं. 

किस क्लास के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लास वन में एडमिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र छह वर्ष तक होनी चाहिए. बाल वाटिका-1, 2 और 3 में दाखिले के लिए उम्र क्रमश: 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष तक होनी चाहिए. उम्र की गणना 31 मार्च 2025 से होगी. 

सम्बंधित ख़बरें

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे एडमिशन को लेकर 6 मार्च तक विज्ञापन जारी कर दें. संगठन ने यह इसके साथ ही यह भी साफ किया है कि बालवाटिका में प्रवेश के लिए उन्हीं विद्यालयों के लिए आवेदन लिए जाएंगे, जहां बालवाटिका की कक्षाएं संचालित होती हैं. बाल वाटिका में सीटें खाली रह गईं तो शिक्षा के अधिकार के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एडमिशन का दूसरा नोटिफिकेशन 7 अप्रैल को जारी किया जाएगा. ऐसे छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस 8 अप्रैल को शुरू होगा.

बालवाटिका-2 और 3 के साथ दूसरी कक्षाओं में ऐसे होगा दाखिला  
बालवाटिका-2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन का प्रोसेस 2 अप्रैल 2025 से शुरू होगा, जो 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि बालवाटिका-2 व 3 के साथ दूसरी कक्षाओं और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश सीटों के खाली होने पर ही लिए जाएंगे. 

सीटों के खाली होने की जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी. बाल वाटिका-2, कक्षा-2 और अन्य क्लास में प्रवेश के लिए पहली सूची 17 अप्रैल को जारी होगी. क्लास-11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में एडमिशन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 होगी. यदि इस तारीख के बाद सीटें रिक्त रहीं तो निर्धारित सीमा यानी 40 सीटों पर प्राथमिकता क्रम में विशेषाधिकार वाले बच्चों को प्रवेश दे दिया जाएगा.

कम फीस में अच्छी पढ़ाई
KVS को टॉप सरकारी स्कूल माना जाता है. प्राइवेट स्कूल जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए लाखों रुपए फीस वसूलते हैं, वहीं केंद्रीय विद्यालय की फीस बहुत ही कम होती है. इसके अलावा कमजोर परिवार के बच्चों के लिए तरह-तरह की स्कॉलरशिप संचालित की जाती हैं. केवी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं मिलती हैं. केंद्रीय विद्यालय की हर ब्रांच में स्मार्ट क्लास, अच्छी लाइब्रेरी और लैब हैं. यहां के टीचर बच्चों को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाते हैं.