scorecardresearch

इस यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया बिन्नी बंसल इंस्टिट्यूट... 70 करोड़ खर्च करेंगे फ्लिपकार्ट के फाउंडर

पिछले साल, इस यूनिवर्सिटी ने इन्फो एज के साथ मिलकर एक ऐसा ही संस्थान- द इन्फो एज सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप स्थापित किया था.

Binny Bansal Binny Bansal

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने मोहाली स्थित प्लाक्षा विश्वविद्यालय में बिन्नी बंसल इंस्टीट्यूट फॉर इन्वेंटिंग द फ्यूचर (IIF) की स्थापना के लिए 70 करोड़ रुपये देने का वादा किया है. यह नया संस्थान स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऊर्जा और स्थिरता जैसे क्षेत्रों में स्केलेबल सॉल्यूशन विकसित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और रोबोटिक्स पर फोकस करेगा. 

पिछले साल, इस यूनिवर्सिटी ने इन्फो एज के साथ मिलकर एक ऐसा ही संस्थान- द इन्फो एज सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप स्थापित किया था. जिसका उद्देश्य छात्रों के लिए मेंटरशिप, इनक्यूबेशन और संसाधनों को बढ़ावा देना है.  इन्फो एज के पास नौकरी.कॉम, 99acres.com, जीवनसाथी.कॉम और शिक्षा जैसे ब्रांड हैं. 

AI टैलेंट पर होगा फोकस
बताया जा रहा है कि नया AI संस्थान बायोटेक्नोलॉजी, क्लाइमेट साइंस और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में एआई से चलने वाली एप्लिकेशन्स को विकसित करने पर फोकस करेगा. साथ ही, स्किल गैप को पाटने के लिए AI टैलेंट को मेंटर करेगा. बंसल का कहना है कि टेक्नोलॉजी का भविष्य यही है कि इससे असल दुनिया की परेशानियों को हल किया जाए. और यह AI संस्थान उनके इसी विश्वास को दर्शाता है कि एडवांस्ड तकनीक हेल्थकेयर सर्विसेज से लेकर क्लीन एनर्जी तक, जीवन में महत्वपूर्ण सुधार ला सकती है. वह इस पहल के लिए उत्साहित हैं कि कैसे यह संस्थान ग्लोबल चुनौतियों का स्केलेबल सॉल्यूशन डेवलप करेगा और अगली पीढ़ी के इनोवेटर्स को नई स्किल्स सिखाएगी. बंसल ने सॉफ्टवेयर और कंसल्टेशन फर्म Xto10x की भी स्थापना की. 

सम्बंधित ख़बरें

कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग
प्लक्षा यूनिवर्सिटी जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स, फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज और एआई शिक्षा पहलों पर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले और इसके बर्कले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च (बीएआईआर) लैब के साथ भी सहयोग करेगा. प्लक्षा विश्वविद्यालय के फाउंडिग चांसलर प्रोफेसर शंकर शास्त्री ने कहा कि संस्थान इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा, जो इनोवेशन में तकनीकी और सामाजिक विचारों को इंटीग्रेट करेगा. 

प्रसिद्ध अकादमिकों के अलावा, 2021 में स्थापित प्लाक्षा विश्वविद्यालय को कई टेक्नोलॉजी और बिजनेस लीडर्स का सपोर्ट है, जिनमें नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष - एशिया प्रशांत, बीसीजी; राकेश भारती मित्तल, उपाध्यक्ष, भारती एंटरप्राइजेज; दलीप पाठक, स्पेशल लिमिटेड पार्टनर, वारबर्ग पिंकस एलएलसी; सीपी गुरनानी, पूर्व एमडी और सीईओ, टेक महिंद्रा; प्रमोद भसीन, चेयरमैन, क्लिक्स कैपिटल आदि. इसके कॉर्पोरेट डोनर्स में भारती फाउंडेशन, हैवेल्स, एचटी पारेख फाउंडेशन, एमफैसिस, एक्सिस बैंक और मोतीलाल ओसवाल जैसी कंपनियां शामिल हैं.