scorecardresearch

दिसंबर की छुट्टियों को लेकर कर रहे हैं प्लान? जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखिए लिस्ट

क्रिसमस और नियमित विकेंड के अलावा, सर्दियों की छुट्टियां के दौरान स्कूल बंद रहेंगे. ये छुट्टियां लगभग 10-15 दिनों तक रहती हैं. अगर आप कोई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो छुट्टी वाले दिन जा सकते हैं.

स्कूलों की छुट्टियां स्कूलों की छुट्टियां
हाइलाइट्स
  • इस साल क्रिसमस रविवार को पड़ रहा है

  • सर्दियों की छुट्टियां भी पड़ती हैं

हममें से ज्यादातर लोगों को सर्दियों की सुबह उठना मतलब एक जंग जीतने जैसा होता है. ज्यादातर लोगों के लिए बिस्तर से बाहर निकलना मुश्किल होता है, फिर चाहे वे बच्चे हों या बड़े. हालांकि, छुट्टियों का मौसम दिसंबर में आता है. साल के आखिरी महीने में स्कूलों में विंटर वेकेशन यानि सर्दियों की छुट्टियां पड़ती हैं. इस साल क्रिसमस रविवार को पड़ रहा है. क्रिसमस और नियमित विकेंड के अलावा, सर्दियों की छुट्टियां के दौरान स्कूल बंद रहेंगे. ये छुट्टियां लगभग 10-15 दिनों तक रहती हैं. 

दिसंबर में शनिवार की लिस्ट

दिन

तारीख

पहला शनिवार

3 दिसंबर

दूसरा शनिवार

10 दिसंबर

तीसरा शनिवार

17 दिसंबर

चौथा शनिवार

24 दिसंबर (क्रिसमस ईव)

पांचवां शनिवार

31 दिसंबर

दिसंबर में रविवार की लिस्ट 

दिन

तारीख

पहला रविवार

4 दिसंबर

दूसरा रविवार

11 दिसंबर

तीसरा रविवार

18 दिसंबर

चौथा रविवार

25 दिसंबर (क्रिसमस)

10-15 दिन की होगी विंटर वेकेशन

इसके अलावा, कई स्कूल छात्रों को सर्दियों की छुट्टियां भी देंगे, जो आमतौर पर लगभग 10 दिनों तक रहती हैं. लेकिन यह बोर्ड और स्कूल के अनुसार अलग-अलग होती है. छात्र अपनी वेकेशन आइटनरी के लिए महीनों पहले से योजना भी बना सकते हैं. इन सबसे ऊपर, छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं, विशेष रूप से सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं 2022 से पहले सभी विषयों में अपना पाठ्यक्रम पूरा करके इस महीने लंबी छुट्टियों का फायदा उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, जेईई मेन जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें और नीट यूजी 2023 की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.