क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की घोषणा हो गई है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों के साथ भारत ने चीन को पछाड़ दिया है. भारत के सबसे ज्यादा 148 विश्वविद्यालयों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. रैंकिंग के टॉप 50 की लिस्ट में भारत के आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली शामिल हैं. जबकि टॉप 100 एशियाई विश्वविद्यालय में भारत के 7 संस्थान शामिल हैं. चीन के पेकिंग विश्वविद्यालय को एशिया में पहला स्थान हासिल हुआ है. इसके बाद हांगकांग विश्वविद्यालय का नंबर आता है.
टॉप 50 में भारत के 2 संस्थान-
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की टॉप 50 संस्थानों में भारत के 2 संस्थान आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली शामिल हैं. आईआईटी बॉम्बे भारत में टॉप पोजीशन पर है. जबकि एशिया में 40वें स्थान पर है. अगर आईआईटी दिल्ली की बात करें तो उसको 46वां रैंक हासिल हुआ है.
अगर एशिया के टॉप 100 संस्थानों की बात करें तो इसमें भारत के 7 संस्थान शामिल हैं. आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली के अलावा आईआईटी मद्रास 53वें, आईआईएससी 52वें और आईआईटी खड़गपुर 61वें स्थान पर है.
भारत ने चीन को पछाड़ा-
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की लिस्ट में भारत ने चीन को पछाड़ दिया है. भारत के सबसे ज्यादा संस्थानों को इस लिस्ट में जगह मिली है. भारत के 148 संस्थानों को इसमें जगह दी गई है. जबकि चीन के 133 संस्थानों को इसमें जगह मिली है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जापान है, जिसके 96 संस्थानों को इसमें जगह मिली है.
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में आईआईटी बॉम्बे को 149वां स्थान मिला है. 2024 के वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है.
ये भी पढ़ें: