आप भी अगर फैशन इंडस्ट्री या टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम होना चाहिए, और उसके लिए, आपको निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करना होगा. ऐसे ही JEE Mains के लिए भी आपको एग्जाम क्रैक करना होता है लेकिन, अगर आपको इन परीक्षाओं के लिए पूरे साल तैयारी नहीं की है और आपको अब बेहतर स्कोर करना है तो ये लास्ट मिनट टिप्स आपके काम आ सकती हैं.
वैसे तो अगर आप ऐसा कोई एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको पूरे साल इसकी तैयारी करनी चाहिए लेकिन, कई बार बच्चें अपना समय टेंशन में ही निकाल देते हैं या उन्हें लगता है कि अभी उनके पास काफी समय है. फिर भी अगर आप बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो आपको बचा हुआ समय पूरी तरह से पढ़ाई को देना होगा. जेईई (मेन) के लिए आपको पता होना चाहिए की आप सबसे ज्यादा कहां स्कोर कर सकते हैं.
एग्जाम क्रैक करने के लिए लास्ट मिनट टिप्स
पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को हल करें
10 साल तक के पिछले क्वेश्चन पेपर को हल करने से छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के तरीकों का अनुमान लगाने में मदद मिल सकती है. कई छात्र पहले पूछे गए प्रश्नों के बीच के पैटर्न को पहचानना और हर सबसेक्ट के महत्व का अनुमान लगाना पसंद करते हैं.
टाइम मैनेजमेंट
अगर आप लास्ट टाइम में एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि आप टाइम मैनेजमेंट करते हुए चलें. क्वेश्चन पेपर हल करने से लेकर रिविजन तक का टाइम आपको अच्छी तरह से मैनेज करना होगा.
अपने मॉक टेस्ट को अच्छे से पढ़ें
जब भी आप किसी मॉक टेस्ट को हल करते हैं, तो आपको गलतियों और सुधार के क्षेत्रों के लिए उसी दिन उसको अच्छे से पढ़ना चाहिए.
हर दिन अपने लिए एक चैलेंज रखें
स्पीड में सुधार करने के लिए आपको हर दिन अपने लिए एक चैलेंज रखना होगा, जिससे आप यह पता लगा पाएं की आपको क्वेश्चन पेपर को हल करने में कितना समय लगेगा और आप उसी तरह से तैयारी करें.
करंट अफेयर्स पर नजर रखें
डिजाइन और जेईई दोनों के लिए ही एग्जाम क्रैक करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की दुनिया में क्या चल रहा है. इसके लिए आपको न्यूजपेपर और मैगजीन पढ़नी होगी.
ये भी पढ़ें :