
रेलवे में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल में रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑनलाइन रेलवे भर्ती सेल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे और कब तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि किन पदों के लिए भर्ती निकली है और इसके लिए जरुरी योग्यता क्या मांगी गई है.
इन पदों पर निकली है वैकेंसी
कुल 1659 पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है. वैकेंसी के माध्यम से वेल्डर, प्लंबर, फिटर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, क्रेन ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती की जानी है.
योग्यता
जो कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना भी जरूरी है. अगर बात तय उम्र की करें तो उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन करने की ये है अंतिम तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है. कैंडिडेट भर्ती सेल के ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcpryj.org के जरिए निर्धार्रित अंतिम तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें आवदेन