scorecardresearch

RRB NTPC Revised Result 2022: रेलवे ने दोबारा जारी किया एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका

RRB NTPC Revised Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी की परीक्षा (RRB NTPC Exam) 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इसके रिजल्ट को लेकर बिहार में काफी बवाल भी मचा था.

रेलवे ने दोबारा जारी किया एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट रेलवे ने दोबारा जारी किया एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट (RRB NTPC Revised Result 2022) दोबारा जारी कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी की परीक्षा (RRB NTPC Exam) 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट (RRB NTPC Result) आरआरबी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इन आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जारी हुए रिजल्ट
बोर्ड ने आरआरबी मुजफ्फरपुर (RRB Muzaffarpur), आरआरबीआरबी चेन्‍नई (RRB Chennai), आरआरबी बैंगलोर (RRB Bangalore), आरआरबी अहमदाबाद (RRB Ahmedabad) आरआरबी अजमेर (RRB Ajmer), आआरबी इलाहाबाद (RRB Allahabad), आआरबी सिलीगुड़ी (RRB Siliguri),आआरबी भुवनेश्‍वर (RRB Bhubaneswar), आआरबी बिलासपुर (RRB Bilaspur), आआरबी चंडीगढ ( RRB Chandigarh), आआरबी गुवाहाटी (RRB Guwahati), आरआरबी जम्मू – श्रीनगर (RRB Jammu – Srinagar), आआरबी कोलकाता (RRB Kolkata), आआरबी भोपाल (RRB Bhopal), आआरबी माल्‍दा (RRB Malda), आआरबी मुंबई (RRB Mumbai), आआरबी पटना (RRB Patna), आआरबी रांची (RRB Ranchi), आआरबी सिकंदराबाद (RRB Secunderabad) और आआरबी तिरुवनंतपुरम (RRB Thiruvananthapuram) की रीजनल वेबसाइट्स पर रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

रिजल्ट चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक रीजनल वेबसाइट (RRB Region Website) rrbsecunderabad.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- उसके बाद रिजल्‍ट लिंक ‘CEN No.01/2019 (NTPC) – Click for Updates/Results of CBT-1, Candidates shortlisted for CBT-2’ पर क्‍ल‍िक करें.

स्टेप 3- अब आप ‘2 – Link to view scorecard of 1st stage CBT (Live from 30.03.2022). CEN No. 01/2019 (NTPC posts)’ पर क्‍ल‍िक करें.

स्टेप 4- अब रिजल्‍ट डाउनलोड करें.