राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RSBE) के लाखों छात्र जो 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बोर्ड 12वीं (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) की तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ऑफिशियल वेबसाइट क्या है और कैसे आप खुद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं
इतने बजे जारी हो सकता है रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की थी. दोनों क्लास की परीक्षा एक ही शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 के बीच ली गई थी. बता दें कि 12वीं (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) की परीक्षाओं के लिए 8 लाख 66 हजार 270 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
रिजल्ट चेक करने का सही तरीका
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करें
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप नए टैब पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
अब आप अपना रोल नंबर, रोल कोड, जन्मतिथि और मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको रिजल्ट दिखने लगेगा.
रिजल्ट देखने के बाद आप मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं. रिजल्ट के समय फेक वेबसाइट की बाढ़ सी आ जाती है जिससे आपको बचकर रहना है.