राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(RBSE) ने आज यानी 13 जून को बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने 10 लाख से अधिक छात्रों के लिए आज 10वीं आरबीएसई परिणाम 2022 राजस्थान बोर्ड की घोषणा की है. इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की.
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट
आरबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर क्लिक कर आज अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड ने आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 के बीच राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की थी.
कैसे देखें रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं
राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
लॉग-इन डिटेल भरें, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि
आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
10वीं कक्षा के परिणाम 2022 आरबीएसई को डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें
राजस्थान बोर्ड में नागौर जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. यहां सबसे ज्यादा 91.44 प्रतिशत छात्र पास हुए. नागौर से कुल 54 हजार से ज्यादा लोगों ने परीक्षा दी थी और 49,660 बच्चे पास हुए. राज्य में कुल 10, 57,713 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से 4,47,266 छात्रों ने परीक्षा पास की.
"छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी अपडेट के लिए जीएनटी एजुकेशन पर बने रहें".
ये भी पढ़ें :