अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी तलाश रहें हैं तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India, RBI) आपको जॉब का शानदार मौका दे रहा है. दरअसल, कुछ समय पहले ही RBI ने असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 950 असिस्टेंट पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. ऐसे में इस पोस्ट के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तारीखें:
क्या है योग्यता:
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए क्लास पास) होना चाहिए. वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 20 से 28 साल के बीच है.
इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन:
अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बैंक की ऑफिशियिल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. देश भर में पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में वर्गीकृत बैंक के विभिन्न कार्यालयों में कुल 950 पदों पर भर्तियां होंगी.
उम्मीदवारों को ज्यादा जानकारी के लिए आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.