scorecardresearch

NEET UG Result 2024: नीट यूजी की परीक्षा में रिकॉर्डतोड़ 67 स्टूडेंट बने टॉपर, जानिए कैसे रहे इस बार के नतीजे

एनटीए ने बताया कि नीट परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) में शीर्ष रैंक पाने वालों में 14 लड़कियां भी शामिल हैं. कुल 56.4 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए है. 

देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा, नीट-यूजी (NEET-UG) के परिणाम जारी हो गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की. नीट-यूजी में 67 अभ्यर्थियों ने टॉप रैंक हासिल की. इनमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी राजस्थान से हैं. एनटीए ने बताया कि नीट परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) में शीर्ष रैंक पाने वालों में 14 लड़कियां भी शामिल हैं. कुल 56.4 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए है. 

67 अभ्यर्थियों ने एक साथ किया टॉप
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "67 उम्मीदवारों ने 99.997129 प्रतिशत स्कोर हासिल किया. इसलिए उन सभी को ऑल इंडिया रैंक वन दी गई. मेरिट सूची एक टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला का उपयोग करके तैयार की जाएगी, जिसमें बायोलॉजी में ज्यादा अंक या प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद रसायन विज्ञान और भौतिकी के अंकों को ध्यान में लिया जाएगा." 

इन 67 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार राजस्थान से हैं. इसके बाद आठ तमिलनाडु से और सात महाराष्ट्र से हैं. इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 24.06 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग पिछले वर्ष के समान 56.2 प्रतिशत है. एनटीए ने कहा कि स्नातक स्तर पर एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में पांच लाख 47 हजार 36 पुरुष, सात लाख 69 हजार 222 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

इन कोर्सेज के लिए होती है परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम का एंट्रेंस एग्जाम है. 

देश के 540 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में 80,000 से अधिक एमबीबीएस सीटें हैं. परीक्षा में सफल होने वाले 13,16,268 योग्य उम्मीदवारों में से 3,33,932 जनरल कैटेगरी से, 6,18,890 ओबीसी कैटेगरी से, 1,78,738 एससी से, 68,479 एसटी से और 1,16,229 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से थे. इसके अलावा, विकलांग श्रेणी के 4,120 उम्मीदवारों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है. 

इस वर्ष परीक्षा में क्वालीफाइंग अंकों में वृद्धि देखी गई. उदाहरण के लिए, पिछले साल अनारक्षित श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग अंक सीमा 720-137 थी, जो इस साल बढ़कर 720-164 हो गई है. इसी तरह, ओबीसी एससी और एसटी श्रेणियों के लिए यह पिछले साल के 136-107 से बढ़कर इस साल 163-129 हो गई है. 

एनटीए ने कहा, "नीट (यूजी) 2024 का परिणाम राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों और उम्मीदवारों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन पत्रों में जमा की गई जानकारी के आधार पर घोषित किया गया है." 

राज्य-वार प्रदर्शन के संदर्भ में, उत्तर प्रदेश में योग्य उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक (1165047) है, इसके बाद महाराष्ट्र (142665), राजस्थान (121240), और तमिलनाडु (89426) हैं. 

नकलखोरों पर कसी जाएगी नकेल
इस बीच, एनटीए ने अनुचित साधनों (नकल) के मामलों का पता लगाने के लिए परीक्षा के बाद का डेटा विश्लेषण भी किया है. 

एनटीए ने कहा, "अनुचित संसाधनों के मामलों पर कार्रवाई मौजूदा नियमों के अनुसार की जाती है, जिसमें उम्मीदवारी रद्द करना और भविष्य की परीक्षाओं से वंचित करना शामिल है." 

एजेंसी ने कहा, "योग्य उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि उन्हें एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संबंधित परामर्श प्राधिकारियों जैसे डीजीएचएस, राज्यों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय आदि के साथ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी."