scorecardresearch

REET Admit Card 2022: आरईईटी ने जारी किया एडमिट कार्ड, 23 और 24 जुलाई को होनी है परीक्षा

REET Admit Card 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को होनी है. अब इसे लेकर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आरईईटी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Exam Exam
हाइलाइट्स
  • आरईईटी परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को होनी है

  • एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के एडमिट कार्ड 20 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया है, वे इसे आरईईटी की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आरईईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. आरईईटी परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को होनी है. 

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

-सबसे पहले आरईईटी की आधिकारिक वेबसाइट - reetbser2022.in पर जाएं

-डाउनलोड आरईईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

-अब आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, जहां उम्मीदवार को सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले अपनी आरईईटी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. 

-अब आपको आरईईटी हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाया जाएगा

-आरईईटी एडमिट कार्ड की सभी जानकारी ध्यान से देख लें 

प्रिंटआउट लेने के बाद एडमिट कार्ड पर देखें ये सभी जानकारी 

-उम्मीदवार का नाम

-जन्म की तारीख

 -उम्मीदवार के हस्ताक्षर

 -उम्मीदवार की फोटो

 -REET 2022 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई भाषा

- रोल नंबर

 -आरटीईटी 2022 परीक्षा केंद्र का सही पता

 -सिस्टम जेनरेटेड एप्लीकेशन नंबर/यूजर-आईडी

-आरईईटी 2022 परीक्षा की तिथि और समय

- कोविड-19 से जुड़े सभी नियम 

परीक्षा को बांटा गया है दो लेवल में 

गौरतलब है कि आरईईटी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा है. परीक्षा को दो लेवल में बांटा गया है. लेवल 1 परीक्षा प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है और लेवल 2 वाली परीक्षा माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा 6 से 8) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.