शिक्षक भर्ती पात्रता यानी रीट परीक्षा के तारीख के ऐलान बाद राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी का एक और बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सरकार में चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों लिए 52,437 पदों पर वैकेंसी निकाली है. माना जाता है कि सबसे ज्यादा बेरोजगार इसी श्रेणी में है. लिहाजा उम्र और शिक्षा की योग्यता इस तरह से रखा गया है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार इसमें हिस्सा ले सकें।लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू की जगह स्किल टेस्ट रखा गया है ताकि स्किल्ड फोर्स को वरीयता दी जाए.
योग्यता
इस पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा में बैठने के लिए उम्र की सीमा भी 18 साल से लेकर 40 तक रखी गई है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 52,453 पदो पर वैकेंसी के लिए एक 21 मार्च 2025 आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 19 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा सितंबर में ऑनलाइन आयोजित होगी. कंप्यूटर या टैबलेट के जरिए परीक्षा कराई जाएगी. रिजल्ट पद से दोगुना निकाला जाएगा और उसी के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए सफल अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके अलावा एक स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा. राजस्थान सरकार के आदेश के बाद फोर्थ क्लास की परीक्षा में इंटरव्यू खत्म कर दिया गया है.
आवेदन का तरीका
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. आवेदनकर्ताओं को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाकर रिक्रूटमेंट के सेक्शन में क्लिक करना होगा और उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है.
कितनी होगी फीस
सामान्य वर्ग और क्रिमीलेयर के श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपया रखा गया है. पिछड़ा वर्ग और EWS के लिए 400 रुपये राजस्थान के अनुसूचित जाति और जनजाति के परीक्षार्थियों के लिए 400 रुपये फीस रखी गई है.
-शरत कुमार की रिपोर्ट