SBI क्लर्क भर्ती 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसमें उम्मीदवारों को बैंक में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और सेल्स ) के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers और sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया आज, 07 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2022 है. बता दें कि कुल 478 बैकलॉग रिक्तियों को भी भरा जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा 2022 के नवंबर महीने में अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा दिसंबर 2022 / जनवरी 2023 के बीच में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5008 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
07 सितंबर, 2022 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2022 है.
स्टेट/UT रिक्त पदों की संख्या
गुजरात 353
दमन और दीव 4
कर्नाटक 316
एमपी 389
छत्तीसगढ़ 92
पश्चिम बंगाल 340
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 10
सिक्किम 26
ओडिशा 170
जम्मू और कश्मीर 35
हरियाणा 5
हिमाचल प्रदेश 55
पंजाब 130
तमिलनाडु 355
पांडिचेरी 7
दिल्ली 32
उत्तराखंड 120
तेलंगाना 225
राजस्थान 284
केरल 270
लक्षद्वीप 3
यूपी 631
महाराष्ट्र 747
गोवा 50
असम 258
आंध्र प्रदेश 15
मणिपुर 28
मेघालय 23
मिजोरम 10
नागालैंड 15
त्रिपुरा 10
कुल 5008
पात्रता मानदंड
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जो स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन चयनित होने पर उन्हें 30.11.2022 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
कैसी होगी चयन प्रक्रिया?
चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और स्थानीय भाषा का परीक्षण शामिल होगा. जो भी उम्मीदवार इन खाली पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और चयन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं.
एसबीआई क्लर्क आवेदन शुल्क
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / ईएसएम / डीईएसएम: 0
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 750 रुपये
एक बार भुगतान किया गया शुल्क/सूचना शुल्क किसी भी खाते में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए आरक्षित रखा जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर, 2022 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers – जूनियर एसोसिएट्स 2022 की भर्ती के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
ये भी पढ़ें: