स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2022 के नतीजे आ गए हैं. एसबीाई ने एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिये हैं. इसके नतीजे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देखे जा सकते हैं. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 17 से 20 दिसंबर 2022 तक किया गया था. लगातार 4 दिन इसकी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई. एसबीआई ने 1673 पीओ की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया है. प्रारंभिक परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं, वो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा के लिए तारीख जारी की जाएगी. जो छात्र मुख्य परीक्षा में पास होंगे. उनको ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
कैसे चेक करें रिजल्ट-
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. अभ्यर्थी इसके नतीजे एसबीआई की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इसके नतीजे देखे जा सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती-
इस परीक्षा के जरिए 1673 पदों पर भर्ती होगी. इसमें 1600 पदों पर नियमित भर्ती होगी. जबकि 73 बैकलॉग के जरिए भरा जाएगा. नेत्रहीनों के लिए 18, श्रवण बाधितों के लिए 36 और लोकोमोटर विकलांगता के लिए 21 पदों पर भर्ती होगी.
ये भी पढ़ें: