scorecardresearch

SBI PO 2022: आज से कर सकेंगे SBI PO के लिए आवेदन...जानिए पूरा प्रोसेस

SBI में PO के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2022 है.

Apply for SBI PO Apply for SBI PO
हाइलाइट्स
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए

  • 12 अक्टूबर 2022 है लास्ट डे

भारतीय स्टेट बैंक( SBI)ने आज, 22 सितंबर, 2022 से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर उपरोक्त पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

क्या है प्रक्रिया?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए कुल 1673 रिक्तियां उपलब्ध हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें एसबीआई पीओ प्रीलिम्स, मेन्स और साइकोमेट्रिक टेस्ट जैसी कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन भर सकते हैं.

क्या है criteria?
आयु सीमा - 01.04.2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष हो.

वेकेंसी डिटेल्स
रेगुलर - 1600 रिक्तियां
बैकलॉग - 73

Event   Date
Application Process September 22,2022   
Last date to apply for      
 SBI PO 2022 online
October 12, 2022
SBI PO Prelims admit card  1st/2nd week of December 2022 onwards
SBI PO 2022 Prelims exam    December 17 to 20,2022   
SBI PO Prelims 2022 result  December 2022/ January 2023


उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को लो करके एसबीआई पीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Step1.आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाएं.
Step2. होमपेज पर उपलब्ध "प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती" लिंक पर क्लिक करें.
Step3. एसबीआई 2022 पंजीकरण विंडो स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी.
Step4. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से पंजीकरण और लॉगिन कर सकते हैं.
Step5. आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
Step6. एसबीआई पीओ आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step7. उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट आउट लेना होगा.