scorecardresearch

School Update: शीतलहर के बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में खुले स्कूल, जानिए शेड्यूल

बढ़ती ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्य में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अब कई राज्यों में 16 जनवरी 2023 से स्कूल खोले गए हैं. 

दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में खुले स्कूल (फाइल फोटो) दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में खुले स्कूल (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • दिल्ली के स्कूल 16 जनवरी 2023 से खुले

  • हरियाणा और पंजाब के स्कूल अभी रहेंगे बंद 

शीतलहर के बीच सोमवार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई प्रदेशों के स्कूल खुले. हालांकि मौसम विभाग ने अभी कुछ और दिन ठंड का प्रकोप रहने की संभावना जताई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से कोई नया आदेश जारी किया जा सकता है. हरियाणा के स्कूल और पंजाब के स्कूल अभी बंद रहेंगे.

दिल्ली
दिल्ली के स्कूल 16 जनवरी 2023 से खुल गए हैं. शीतकालीन अवकाश बढ़ाने को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है. छात्रों को उनके द्वारा प्रदान किए गए कार्यक्रम के अनुसार स्कूल जाना आवश्यक होगा.

उत्तर प्रदेश
यूपी में मौसम में सुधार आने के बाद राजधानी लखनऊ में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया. 16 जनवरी से कक्षा 1- 8 तक सभी स्कूल खुल गए. आठवीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे तो वहीं नौवीं से बारहवीं क्लास तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे. कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था. हालांकि यूपी में अभी कई जिलों में स्कूल नहीं खुला है.

बिहार
पटना के जिलाधिकारी ने सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. हालांकि, ठंड को देखते हुए पटना में स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है. डीएम के आदेश के मुताबिक, पटना में सभी स्कूलों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक पढ़ाई होगी. हालांकि, राज्य में शीतलहर और ठंड का सितम जारी है लेकिन तापमान में पहले से राहत देखने को मिल रही है. 
 
झारखंड
झारखंड के स्कूल 16 जनवरी, 2023 से फिर से खुल गए. शीत लहर के कारण कक्षा केजी से 5वीं तक के शीतकालीन अवकाश को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था. कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के 9 जनवरी 2023 से खोले गए थे. वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक छात्रों की एक्स्ट्रा क्लासेस पहले चल रही थीं. 

पंजाब
शीतलहर और घने कोहरे के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला किया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है. कक्षा 9 से 12 तक के लिए पिछले निर्देशों के अनुसार स्कूल जारी रहेंगे.

हरियाणा
ठंड और शीतलहर के चलते हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा दिया. हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक एक नोटिस के अनुसार, सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाए जाने के बाद से सभी सरकारी और निजी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले 16 जनवरी को खुलने वाले स्कूल अब 23 जनवरी को खुलेंगे. हालांकि, नोटिस में कहा गया है कि हरियाणा 10वीं और 12वीं की एक्स्ट्रा क्लासेस चलती रहेंगी. 

राजस्थान
राजस्थान के विभिन्न जिलों जैसे जयपुर, बारां आदि में स्कूल 16 जनवरी, 2023 से फिर से खुल गए. स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था, जबकि इससे पहले भी 7 जनवरी तक ही स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.