गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने लगे हैं. कई राज्यों में एक जुलाई यानी आज से स्कूल खुल गए हैं. जबकि कई राज्यों में एक-दो हफ्ते के भीतर स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. दूसरी तरफ कोरोना के मामलों में कमी आई है. लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके लिए स्कूलों में तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आज से स्कूलों में चहल-पहल रहेगी.
दिल्ली-
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक जुलाई से स्कूल खुल गए हैं. जबकि ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 4 जुलाई से खुलेंगे. स्कूलों में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. स्कूल के स्टाफ को तीन दिन पहले ही बुला लिया गया था, ताकि पढ़ाई की सारी तैयारियां की जा सके. गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल रहे हैं तो बच्चों में इसको लेकर उत्साह है. हालांकि ऑफलाइन क्लासेस बंद नहीं की गई हैं.
उत्तर प्रदेश-
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और प्री प्राइमरी क्लासेस एक जुलाई से शुरू हो गए हैं. हालांकि कई स्कूलों ने एक-दो दिन बाद से पढ़ाई शुरू करने का प्लान बनाया है. इसको लेकर स्कूलों की तरफ से पूरी तैयारी भी की गई है. कोरोना को लेकर स्कूलों में सावधानी भी बरती जा रही है.
हरियाणा-
हरियाणा में भी एक जुलाई यानी आज से स्कूल खुल गए हैं. गर्मी की वजह से स्कूल की टाइमिंग 7 बजे से साढ़ 12 बजे तक थी. लेकिन अब स्कूल सुबह 8 बजे से खुल रहे हैं और दोपहर 2 बजे तक पढ़ाई होगी.
उत्तराखंड-
उत्तराखंड में आज से स्कूल नहीं खुले हैं. बल्कि 7 जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई की शुरुआत होगी. इसको लेकर स्कूलों की तरफ से तैयारियां की जा रही है.
पंजाब-
पंजाब में आज से स्कूल खुल गए हैं. कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई की भरपाई के लिए गर्मी की छुट्टियां कम कर दी गई थी. इस बार सिर्फ एक महीने की छुट्टी हुई थी. अब स्कूलों में चहल-पहल बढ़ गई है.
कोरोना को लेकर पाबंदी-
कई राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं. कोरोना को लेकर पैरेंट्स और स्कूल प्रबंधन चिंतित हैं. हालांकि कोरोना का प्रभाव बहुत हद तक कम हो गया है. लेकिन इसके बावजूद बच्चों को इससे बचाव के लिए स्कूलों में कई तरह की व्यवस्थाएं की गई है.
ये भी पढ़ें: