scorecardresearch

Bird Hit : विमान से कैसे टकराते हैं पक्षी ? आखिर क्यों है इतना खतरनाक की विमानों को लौटना पड़ता है वापस

एक पक्षी विमान को वापस लौटने के लिए मजबूर कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसे पक्षी विमानों से टकराते हैं और यह कितना खतरनाक हो सकता है.

Bird Hit Bird Hit
हाइलाइट्स
  • एक पक्षी विमान को वापस लौटने के लिए मजबूर कर सकता है

पटना में स्पाइसजेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन ने जैसे ही दिल्ली के लिए उड़ान भरी, विमान का एक इंजन पक्षी से टकराने पर बंद हो गया. हालांकि विमान में सवार सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन(DGCA) ने बताया कि एक पक्षी के टक्कर मारने की वजह से पटना-दिल्ली स्पाइसजेट के विमान की विंग में आग लग गई, जिसे पटना एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. जी हां, एक छोटा सा पक्षी भी विमान को वापस लौटने के लिए मजबूर कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसे पक्षी विमानों से टकराते हैं और यह कितना खतरनाक हो सकता है. 

क्या है बर्ड हिट 

विमान से पक्षी के टकराने को बर्ड स्ट्राइक (Bird strike) कहा जाता है. इसके अलावा इसे बर्ड इंजेशन (एक इंजन के लिए),  बर्ड हिट या बर्ड एयरक्राफ्ट स्ट्राइक हैजर्ड (BASH)भी कहा जाता है. यह किसी तरह के पक्षी के एकदम से विमान से टकराने की वजह से होता है.
 
यह विमान से सफर करते समय आपके लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है. यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान को वापस लौटना पड़ा हो. इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. अकेले अमेरिका में सालाना 13,000 से ज्यादा पक्षी हमले होते हैं. हालांकि, इसमें नागरिक विमानों से जुड़ी बड़ी दुर्घटनाओं की संख्या कम है. 

कितना खतरनाक है बर्ड हिट 

ज्यादातर घटनाएं तब होती हैं जब कोई पक्षी विंडस्क्रीन से टकराता है या जेट विमान के इंजन में फंस जाता है. दुनिया भर में कमर्शियल प्लेन को कम से कम बर्ड हिट की वजह से 1.2 बिलियन डॉलर तक सालाना नुकसान होता है. 

बता दें कि, हर रोज 34 पक्षी विमान से टकराते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हर साल विमान कंपनियों को बर्ड हिट की वजह से 7 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होता है.  इतना ही नहीं कई बार पक्षी के टकराने से आग लगने से विमान में बैठे लोगों को भी नुकसान का खतरा होता है. इसलिए जितना जल्दी हो सके विमान को लौटाना जरूरी होता है. 

विमान कब बनते हैं बर्ड हिट का शिकार 

ज्यादातर की घटनाओं के मुताबिक विमान के टेकऑफ या लैंडिंग (Takeoff and landing) के समय बर्ड हिट की घटनाएं ज्यादा होती हैं. क्योंकि उस दौरान पक्षी आसानी से विमान से टकरा सकते हैं. एयरपोर्ट की तरफ उड़ रहे पक्षी ही विमानों के लिए खतरा बनते हैं. 

बर्ड हिट से कैसे बचा जा सकता है ?

एक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि अगर आपके विमान का रंग हल्का है या आपके विमान पर बड़ी डिजाइन की आंखें बनी हैं तो पक्षी आपके विमान से दूर रहेंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट के आस-पास पक्षियों को आने से रोकना चाहिए. 

बर्ड हिट का ताजा मामला 

दरअसल, रविवार यानी आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के एक पंख में आग लग गई. आसमान में उड़ान भरते विमान के पंख से आग निकल रही थी, जिसकी वजह से विमान को वापस लौटना पड़ा. 

ये भी पढ़ें :