कई सरकारी संस्थानों में हाल में कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिनकी हमने एक लिस्ट तैयार की है. जिसमें हम विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती के बारे में बता रहे हैं. जहां पर आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
SSC Recruitment GD Constable: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल, , असम राइफल्स में SSF, राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रति माह 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा. इस भर्ती की लास्ट डेट 30 नवंबर है.
UPPCL Recruitment: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों के लिए आवेदन मांगा है. UPPCL के असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों की भर्ती का आखिरी तारीख 28 नवंबर है. इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं इसकी परीक्षा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह के अंदर हो सकती है.
CBSE RECRUITMENT FOR TEACHERS: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है. CTET के पंजीकरण की लास्ट डेट 24 नवंबर है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता की परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच हो सकती है.
RSMSSB RECRUITMENT: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाल दी है. RSMSSB की तरफ से निकाली गई इस भर्ती अभियान में करीब 3531 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती की आवेदन का लास्ट डेट 7 दिसंबर है.
JIPMER RECRUITMENT: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी ने नर्सिंग अधिकारियों के लिए जल्द ही भर्ती निकाली है. JIPMER की तरफ से जल्द ही नर्सिंग अधिकारी के करीब 433 रिक्त पदों पर आवेदन मांगा गया है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है.