scorecardresearch

SSC CHSL 2022: एसएससी सीएचएसल के एग्जाम नोटिफिकेशन की तारीख आगे बढ़ी, अब 6 दिसंबर को जारी होगा नोटिस 

SSC CHSL 2022 Notification: एसएससी सीएचएसल के एग्जाम नोटिफिकेशन की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है. अब 6 दिसंबर को नोटिस जारी होगा

SSC CHSL NOTIFICATION SSC CHSL NOTIFICATION
हाइलाइट्स
  • तीन टियर में आयोजित होती है परीक्षा 

  • 6 दिसंबर को जारी होगा नोटिस

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीएचएसल (CHSL) एग्जाम नोटिफिकेशन की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है. अपडेट के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन अब 5 नवंबर के बजाय 6 दिसंबर को जारी होगा. उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना और दूसरे महत्वपूर्ण परीक्षा नियमों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं.

नोटिफिकेशन में कहा गया, "उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CHSL की परीक्षा का नोटिस जो संभावित रूप से 5.11.2022 को आने वाला था , अब 6.12.2022 को आएगा." बता दें,  इस सत्र के लिए टियर I परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में होने वाली थी. हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें देरी हो सकती है. 

तीन टियर में आयोजित होती है परीक्षा 

दरअसल, SSC CHSL 2022 एग्जाम तीन टियर में आयोजित किया जाता है. सीएचएसएल 2022 एग्जाम कब होने वाला है, इससे जुड़ी सभी डिटेल्स, एप्लीकेशन प्रोसेस जैसी चीजें इसी नोटिस में साफ की जाती है. 2022-23 की परीक्षा में भी तीन टियर वाला पैटर्न फॉलो किया जाएगा. पहले टियर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है, जबकि टियर II एक डिस्क्रिप्टिव पेपर है. भर्ती परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण स्किलसेट/टाइपिंग होता है.

क्या है इसकी पात्रता?

बताते चलें कि एक व्यक्ति को एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए कम से कम कक्षा 12 पास होना चाहिए. पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. परीक्षा के माध्यम से नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 साल हो सकती है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए आयु में छूट दी गई है. 

कितनी होती है फॉर्म की फीस ?

इसके अलावा, एसएससी सीएचएसएल में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये रखी गई है. हालांकि, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी), और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित दावेदार भी आरक्षण के लिए पात्र हैं. महिला उम्मीदवार इसके लिए फ्री में अप्लाई कर सकती हैं. SSC CHSL परीक्षा एक भर्ती प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लोगों की लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, सॉर्टिंग सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करवाई जाती है.