कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन 6 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन भी शुरू
कर्मचारी चयन आयोग के जरिए एसएससी सीएचएसएल 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन भी शुरू हो चुका है. भर्ती के लिए अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जनवरी तक हैं. वहीं 5 जनवरी 2023 तक शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख है. इसके साथ ही सबमिट किए गए फॉर्म में संशोधन करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है.
इन पदों पर वैकेंसी
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम होने वाली भर्ती के लिए रिक्त 4500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय असिस्टेंट, पोस्ट असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
सैलरी
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन के मुताबिक निम्न पदों पर ये सैलरी मिलेगी-
लोअर डिवीजन क्लर्क - 19,900 - 63,200 रुपये
नियर सचिवालय असिस्टेंट- 19,900 - 63,200 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) - लेवल 4 (25,500 - 81,100 रुपये) और लेवल 5 (29,200-92,300 रुपये )
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Grade A) - 25,500 - 81,100 रुपये