नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
प्रवेश के लिए होनी चाहिए इतनी उम्र
कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए छात्रों की आयु 31 मार्च, 2023 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा 6 में हो सकता है. कक्षा 9 के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च, 2023 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कक्षा 9 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र को कक्षा 8 उत्तीर्ण होना जरूरी है.
कितना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), रक्षा, पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये है. एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है.
परीक्षा ओएमआर शीट पर देनी होगी. वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर शाम 5 बजे तक है और आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:50 तक किया जा सकता है. पेपर पैटर्न की बात करें तो वो बहुविकल्पीय प्रश्न होगा. परीक्षा देशभर के 180 शहरों में आयोजित की जाएगी. 8 जनवरी, 2023 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि, उसे परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक और AISSEE 2022 के सभी विषयों में कुल 40 प्रतिशत अंक प्राप्त हो.
जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पहले ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'AISSEE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें.
उसके बाद अपने आप को रजिस्टर्ड करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
आवेदन के अनुसार जरूरी विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट रख लें.