शिक्षक दिवस 2022 के मौके पर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) आज यानि 5 सितंबर को तीन नए रिसर्च ग्रांट और 2 फेलोशिप स्कीम शुरू कर रहा है. यूजीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सेवारत शिक्षकों और संकाय सदस्यों (In-Service Teachers) के लिए तीन नए रिसर्च ग्रांट शुरू कर रहा है. इसके लिए 100 स्लॉट रखे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ग्रांट के तौर पर 50,000 रुपये और आकस्मिकता के रूप में 50,000 रुपये हर साल दिए जाएंगे.
किसे मिल सकेगी ग्रांट?
यूजीसी के मुताबिक, ग्रांट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 67 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ दस फुल टाइम कैंडिडेट्स का पीएचडी डिजर्टेशन पूरा होना चाहिए. जिनमें से तीन ने पिछले दस साल के दौरान ग्रेजुएशन किया हो. इसके अलावा, उम्मीदवारों को फेलोशिप के दौरान कोई प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं निभानी चाहिए.
फेलोशिप और रिसर्च ग्रांट प्रोग्राम
1. इन-सर्विस फैकल्टी मेंबर्स के लिए रिसर्च ग्रांट
इस फेलोशिप का लक्ष्य नियमित रूप से नियुक्त फैकल्टी सदस्यों को रिसर्च के अवसर प्रदान करना है. इस प्रोग्राम के तहत 200 चयनित प्रतिभागियों को सहायता के रूप में 10 लाख रुपये का ग्रांट दिया जाएगा.
कार्यकाल- दो साल
2. नई भर्ती के लिए डॉ डीएस कोठारी रिसर्च ग्रांट
डीएस कोठारी ग्रांट विज्ञान, चिकित्सा और इंजीनियरिंग स्ट्रीम में उम्मीदवारों के लिए पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप प्लान है. इसे तहत 132 उम्मीदवारों को चुना जाएगा. साथ वित्तीय सहायता के रुप में 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
कार्यकाल - 2 साल
3. सेवानिवृत्त (Superannuated) फैकल्टी मेंबर्स के लिए फेलोशिप
रिसर्च और टीचिंग प्रोग्राम में सक्रिय रूप से लगे Superannuated शिक्षकों को अवसर देने के लिए यूजीसी ने यह योजना शुरू की है. इस फेलोशिप में 100 सीटें उपलब्ध हैं, और चयनित आवेदकों को फेलोशिप भुगतान में हर महीने 50,000 रुपये और आकस्मिक भुगतान के रूप में हर साल 50,000 रुपये मिलेंगे.
कार्यकाल - 3 साल
4. डॉ राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप
इसमें 900 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें से 30 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. फेलोशिप के एक हिस्से के रूप में, चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 50,000 रुपये और आकस्मिकता के रूप में हर साल 50,000 रुपये मिलेंगे.
कार्यकाल- 3 साल
5. सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड
बता दें, इस फेलोशिप के लिए स्लॉट की कोई निर्धारित संख्या उपलब्ध नहीं है. इसका उद्देश्य सिंगल गर्ल चाइल्ड को अपनी पढ़ाई जारी रखने और रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
कार्यकाल- पांच साल