scorecardresearch

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में निकली 1499 पदों पर वैकेंसी, जानिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख

The Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने अलग-अलग पदों पर 1499 वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार 19 मार्च से अप्लाई करना शुरू कर सकते हैं.

DSSSB Recruitment 2024 DSSSB Recruitment 2024
हाइलाइट्स
  • SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क से छूट

  • अन्य केटेगरी के लोगों के लिए 100 रुपए फीस

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पशु चिकित्सा और पशुधन निरीक्षक (Veterinary and Livestock Inspector), स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), और सहायक स्वच्छता निरीक्षक (Assistant Sanitary Inspector), खाता सहायक (Account Assistant) और अन्य सहित 1499 विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च, 2024 से शुरू होगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल, 2024 है.

DSSSB Recruitment 2024- पात्रता, आयु सीमा
DSSSB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोग्राम सहित इन रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन अपलोड कर दी है. आपको सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता और आयु सीमा सहित अन्य योग्यताओं की जांच कर लें. 

शैक्षणिक योग्यता:
पशु चिकित्सा और पशुधन निरीक्षक: उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम यानी विज्ञान, वाणिज्य, कला में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से पशु चिकित्सा और पशुपालन विज्ञान में दो साल का डिप्लोमा.
संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव. 

सम्बंधित ख़बरें

आयु सीमा:
पद का नाम: पशु चिकित्सा एवं पशुधन निरीक्षक:
उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष होनी चाहिए. 

अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा जानने के लिए यहां क्लिक करें

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे घोषित इन 1499 रिक्तियों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ठीक से पढ़ लें. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें: 

DSSSB Recruitment 2024 PDF

इन पदों के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: 

  • चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
  • चरण 2: होमपेज पर डीएसएसएसबी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएं. 
  • चरण 4: एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें.
  • चरण 5: जरूरी दस्तावेज जमा करें.
  • चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.