
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भारतीय छात्रों के लिए एक नई स्कॉलरशिप की घोषणा की है. यह जुलाई 2025 से लागू होगी. इस स्कॉलरशिप का नाम "न्यूजीलैंड एक्सीलेंस अवार्ड्स" (NZEA) है, और यह भारतीय छात्रों को न्यूजीलैंड की प्रमुख विश्वविद्यालयों में हायर स्टडीज करने का एक शानदार अवसर देगी. न्यूजीलैंड एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में कुल 260,000 न्यूजीलैंड डॉलर की पुरस्कार राशि होगी।
यह स्कॉलरशिप उन भारतीय छात्रों के लिए है, जो न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए कुछ विशेष योग्यताएं हैं:
उम्र: इस स्कॉलरशिप के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है.
नागरिकता: यह स्कॉलरशिप भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है, और छात्र को आवेदन करते समय भारत में रहना चाहिए.
एडमिशन: छात्र को न्यूजीलैंड की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी योग्य पाठ्यक्रम में बिना किसी शर्त के एडमिशन का ऑफर मिला होना चाहिए.
इसके अलावा, कुछ विश्वविद्यालयों में और भी योग्यताएं मांगी जा सकती हैं, जिनके बारे में संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी लेनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 है.
ये यूनिवर्सिटीज ऑफर कर रही हैं स्कॉलरशिप
न्यूजीलैंड एक्सीलेंस अवार्ड्स स्कॉलरशिप को न्यूजीलैंड की आठ प्रमुख विश्वविद्यालयें मिलकर देती हैं. इनमें ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, लिंकन यूनिवर्सिटी, मैसी यूनिवर्सिटी, ऑकलैंड यूनिवर्सिटी, द यूनिवर्सिटी ऑफ वाइकाटो, कैंटरबरी यूनिवर्सिटी, ओटागो यूनिवर्सिटी और विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन शामिल हैं.
वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम भी किया शुरू
इसके साथ ही, एक वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम भी शुरू किया गया है, जिसमें 30 आईआईटी दिल्ली के छात्रों को न्यूजीलैंड की कंपनियों में इंटर्नशिप करने, अंतरराष्ट्रीय उद्योग का अनुभव लेने और न्यूजीलैंड के वर्क कल्चर को समझने का मौका मिलेगा.
इसके अलावा, न्यूजीलैंड सेंटर इनोवेशन फेलोशिप भी शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच नवाचार और उद्यमिता में सहयोग को बढ़ावा देना है. इस फेलोशिप के तहत, प्रतिभागियों को भारत के इनोवेशन इकोसिस्टम में दो सप्ताह का गहन अनुभव मिलेगा, जिससे वे नए साझेदारियों की खोज कर सकेंगे और पेशेवर संबंध बना सकेंगे. इस कार्यक्रम में यात्रा, आवास और वजीफा जैसे सभी खर्चों का ध्यान रखा जाएगा, ताकि प्रतिभागी पूरी तरह से कार्यक्रम में भाग ले सकें.