उत्तर प्रदेश में स्कूल खुलने को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने के समय में एक बार फिर बदलाव किया है. इससे पहले भी जून 2022 में बदलाव किया गया था. लेकिन एक बार फिर समय को बदल दिया गया है. अब सुबह स्कूल खुलने का समय 8 बजे होगा. जबकि स्कूल दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे. सरकार का ये आदेश 26 जुलाई से प्रभावी होगा. यूपी सरकार का नया नियम एक से 8वीं तक के स्कूलों में लागू होगा.
सरकार के आदेश में क्या-
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के मुताबिक 16 जून के आदेश को बदल दिया गया. इसकी जगह बेसिक शिक्षा परिषद ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक 26 जुलाई से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल खुले रहेंगे. जिसमें प्रार्थना और योगाभ्यास के लिए 8 बजे से 8.15 बजे तक का समय निर्धारित है. जबकि मध्यावकाश सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक होगा. इस आदेश में एक और बदलाव किया गया है. एक अक्टूबर 2022 से इस नियम भी बदल जाएगा. एक अक्टूबर के बाद कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. 9 बजे से क्लास चलने का नियम 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगा.
पहले क्या था नियम-
बेसिक शिक्षा परिषद ने 16 जून 2022 को आदेश जारी किया था. जिसके मुताबिक स्कूल सुबह 7.30 बजे से खुल रहा था और दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल में पठन-पाठन का काम हो रहा था. पहले के नियम के मुताबिक सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक छात्र-छात्राएं स्कूल में रहेंगी. जबकि टीचर, शिक्षामित्र, अनुदेशकों को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल में रहना था.
ये भी पढ़ें: