scorecardresearch

NEET 2024 Topper: स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया से दूर रहकर की परीक्षा की तैयारी, हासिल की पहली रैंक

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए जरूरी पात्रता परीक्षा, NEET 2024 का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया. परीक्षा में टॉप करने वाली ईशा कोठारी को 100% अंक मिले हैं.

NEET 2024 Topper NEET 2024 Topper

NEET 2024 के हाल ही में, जारी हुए परीक्षा परिणामों में उदयपुर की ईशा कोठारी ने 100% फीसदी नम्बर लाकर ऑल इंडिया रैंक 01 हासिल की है. प्लाईवुड का बिजनेस करने वाले सुधीर कोठारी की 17 वर्षीय बेटी की इस उपलब्धि से पूरे देशभर में उनका नाम रोशन हुआ है. MDS स्कूल और रेडिएंट कोचिंग सेंटर पढ़ने वाली ईशा ने 720 में से 720 नम्बर हासिल किए हैं.

हर रोज 7 घंटे पढ़ाई
ईशा ने अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए बताया कि वह रोजाना 7 घंटों से ज्यादा वक्त तक पढ़ाई करती थीं. जब तक किसी भी टॉपिक का कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं हो जाता था तब तक वे उसे छोड़ती नहीं थीं. ऑल इंडिया की टॉप रैंक पाने के बाद ईशा का एम्स, दिल्ली से डॉक्टर बनने का सपना है. दोपहर में जब रिजल्ट आया तो ईशा सो रही थीं. 

उनके पेरेंट्स ने उनका रिजल्ट देखा तो परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ईशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स के साथ टीचर्स को दिया है. ईशा की मां हंसा कोठारी ने बताया कि स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहकर उसने पढ़ाई की. बेहद सीमित संख्या में उनके दोस्त है. वह सिर्फ और सिर्फ पढ़ने पर फोकस्ड थी. 

सम्बंधित ख़बरें

लगातार तैयारी है जरूरी 
देश के टॉप रैंकिंग से टॉप मेडिकल इस्टीट्यूट में जाने का ख्वाब पूरा करने जा रही ईशा मानती है कि बिना भविष्य की परवाह किए नियमित रूप से लगातार तैयारी करना जरूरी है. पढ़ाई को लेकर तनाव की बजाय अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाइए. आपको बता दें कि एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा NEET का आयोजन किया जाता है. इसके जरिये ही देशभर में MBBS और BDS में एडमिशन होता है. 

(सतीश शर्मा की रिपोर्ट)