UGC Declares 21 Universities as Fake: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश में चल रहे 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी (Fake Universities) करार दिया है. यूजीसी ने 21 विश्वविद्यालयों ( Universities) की लिस्ट जारी की है, जारी की गई लिस्ट में यूपी (Uttar Pradesh) के बाद सबसे ज्यादा फेक यूनिवर्सिटी दिल्ली (Delhi) में बताई गई हैं.
यूजीसी ने बताया है कि यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 21 स्वयंभू और गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी घोषित किया गया है, यूजीसी ने ये साफ किया है कि उन्हें कोई डिग्री देने का हक नहीं है.
इन विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने बताया फर्जी
दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटी
यूपी में फर्जी यूनिवर्सिटी
क्या है यूजीसी?
बता दें कि यूजीसी केंद्र सरकार का एक आयोग है जो विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है. यह मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों अनुदान भी देता है. यूजीसी का मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है और इसकी छह क्षेत्रीय शाखाएं- पुणे, भोपाल, कोलकाता, हैदराबाद, गुवाहाटी और बंगलुरु में हैं. यूजीसी राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (NET) का भी कराता है जिसे पास करने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्यापक बनाए जाते हैं.