UGC NET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेट (UGC NET 2021) के एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित हुए थे. असिस्टेंट प्रोफेसर और रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम में भर्ती के लिए हुए एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों को अब आंसर-की और रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. बता दें कि NTA की तरफ से ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाए गए यह एग्जाम पहले मई 2021 में होने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इन्हें स्थगित करना पड़ गया. जिन्हें बाद में नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित करवाया गया.
कब जारी होगी आंसर-की
UGC NET एग्जाम में 55 सब्जेक्ट के पेपर हुए, अब NTA इन सभी एग्जाम की आंसर-की जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिजल्ट से पहले जनवरी के तीसरे हफ्ते में आंसर-की जारी कर दी जाएगी. आंसर-की देखकर अभ्यर्थी सवालों के जवाब पर आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे.
जानिए रिजल्ट की तारीख (UGC NET 2022 Result)
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दिसंबर, जून 2021 में हुए एग्जाम के नतीजों को जनवरी 2022 के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है. अभ्यर्थी रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी अभ्यर्थियों को ugcnet.nta.nic.in पर मिलेगी.
इन STEPS से देखें Result
STEP 1: ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
STEP 2: रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट दर्ज करें
STEP 3: डिटेल्स भर कर सबमिट पर क्लिक कर दें
STEP 4: सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगा
STEP 5: PDF फॉर्म में दिए रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.