नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 नवंबर, 2022 को NTA UGC NET के परिणाम जारी कर दिए हैं. रिजल्ट UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार UGC NET के नतीजे nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.
बताते चलें कि Answer key 1 नवंबर, 2022 को जारी की गई थी. वहीं, नेट की परीक्षा 9, 11 12 जुलाई को, 20, 21, 22, 23, 29, 30 सितंबर को और 1, 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 22 अक्टूबर को पूरे देश में आयोजित की गई थी.
यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे देखें?
-सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
-लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
-आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
-उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
यूजीसी के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने परिणाम जारी करने की तारीख की घोषणा की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "यूजीसी-नेट के नतीजे 5 नवंबर (शनिवार) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए जाएंगे. परिणाम एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे.