
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया कल यानी 6 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसे लेकर यूजीसी (UGC)अध्यक्ष एम जगदीश कुमार जानकारी दी कि जब विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश के लिए सीयूईटी को अपनाते हैं, तो उन्हें केवल एनटीए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होती है. विश्वविद्यालयों को एनटीए/यूजीसी को कोई शुल्क नहीं देना है और एनटीए/यूजीसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की भी जरूरत नहीं है.
दरअसल, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के बारे में चर्चा करने के लिए जगदीश कुमार ने कर्नाटक के 25 राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि कुलपतियों ने सीयूईटी की शुरूआत का समर्थन किया है और बीए, बीएससी, बीकॉम और इसी तरह के कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूईटी का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए हैं.
(1/2) Would like to clarify that when Universities adopt CUET for UG admissions, they only need to register on NTA website. Universities do not have to pay any fees to NTA/UGC and no need to sign an MoU with NTA/UGC.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 4, 2022
CUET की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
केंडिडेट सीयूईटी (CUET) की सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in से भी जानकारी ली जा सकती है.
CUET रजिस्ट्रेशन के लिए डेडलाइन क्या है ?
CUET रजिस्ट्रेशन कल यानी 6 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे, जोकि 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस एग्जाम से छात्र देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे.
कब होगी CUET 2022 की परीक्षा ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा अभी तक कोई निर्धारित परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है, यह घोषणा की गई है कि परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी. एक बार तारीख को अंतिम रूप देने के बाद, एनटीए आधिकारिक सीयूईटी वेबसाइट और क्यूट के माध्यम से छात्रों को इस बात की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें: