

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं क्लास में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.38 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है. 12वीं कक्षा में महक जायसवाल 97.20 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 फीसदी रहा है. कक्षा 12वीं में इस बार 81.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टॉपर विद्यार्थियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर व जिला स्तर के सभी मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. सीएम योगी ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है. जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है. आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं! यह उपलब्धि आपके अभिभावक व गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है.सीएम योगी ने परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को एक खास संदेश देते हुए लिखा है, विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है. निराश न हों, फिर से प्रयास करें. सफलता आपकी राह देख रही है...!
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाती है जानकारी
आपको मालूम हो कि हर साल 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जाता है. इसमें टॉपर्स की जानकारी, उनको मिलने वाली पुरस्कार राशि, उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार कितने विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए इसकी जानकारी दी जाती है. पूरक परीक्षाओं की जानकारी भी दी जाती है.
यूपी बोर्ड के टॉपर्स को पुरस्कार स्वरूप क्या-क्या मिलता है
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हर साल 10वीं और 12वीं क्लास के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, नकद पुरस्कार और लैपटॉप दिया जाता है. राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपए की नकद राशि, एक लैपटॉप या टैबलेट और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. जिलास्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रुपए नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.