UPMSP UP board Exam 2024 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र upmsp.edu.in पर जाकर अपने परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं.
55,08,206 छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए इस बार कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये संख्या 2023 की तुलना में कम है, पिछले साल 58,84,634 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 54 हजार 034 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25 लाख 49 हजार 827 छात्रो ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं. बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं राज्य के 75 जिलों में 7,864 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
दो पालियो में होगी परीक्षा
कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी. वहीं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है.
पहला पेपर हिंदी का होगा. दूसरा पेपर 23 फरवरी को हाईस्कूल का पाली अरबी फारसी और नागरिक शास्त्र का है. तीसरा पेपर 27 फरवरी हाईस्कूल का गड़ित व अन्य विषयों का होगा. चौथा पेपर 28 फरवरी को हाईस्कूल का संस्कृत और अस्त्रशस्त्र का है. वहीं 12वीं का म्यूजिक और आर्ट का होगा. पांचवा पेपर 29 फरवरी को हाईस्कूल का विज्ञान का और 12वीं का पेपर कृषि और जीव विज्ञान गणित का होगा. छठवां पेपर हाईस्कूल का 1 मार्च को मानव विज्ञान और उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और नेपाली का होगा. 12वीं का NCC और मानव विज्ञान का होगा.
जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपने परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
स्टेप 1-ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर नोटिफिकेशन एंड अपडेट सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यहां आपको डेटशीट का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 4- अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें.
परीक्षा का टाइम टेबल देखें