UP PCS J Mains Examination: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) पीसीएस जे परीक्षा 2022-2023 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीवार 8 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते है. बता दें कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Examination) का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को जारी कर दिया है. इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी की कट-ऑफ जारी कर दी गई है.
यूपीएसएससी पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा के लिए 3145 लोगों ने क्वालीफाई किया है. यह उम्मीदवार 24 मार्च 2023 से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवदेन करते समय उम्मीदवारों ध्यान रखें, कि मुख्य परीक्षा के लिए पोर्टल पर फॉर्म भरते समय सही जानकारी साझा करें. क्योकि उस जानकारी को सही करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क देना पड़ेगा.
यूपीपीएससी पीसीएस-जे कटऑफ( UPPSC PCS J Cut-off)
यूपीएसएससी पीसीएस जे परीक्षा के लिए आयोग ने न्यूनतम अंक निर्धारित किए हैं. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत होने चाहिए. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 30 प्रतिशत होने चाहिए.
यूपीपीएससी पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-जे की प्रारंभिक का रिजल्ट आने मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए है. 8 अप्रैल 2023 को मुख्य आवेदन आवेदन खत्म होने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के शुरुआत मे किया जा सकता है.