
UP Police Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 28138 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. इसमें सब इंस्पेक्टर (SI), जेल वार्डर, सिपाही, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेडियो सहायक परिचालक और लेखा एवं गोपनीय संवर्ग भर्ती शामिल होगी. यह जानकारी उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने दी है.
इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
UPPRPB अगले महीने यानी अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करेगा. अप्रैल-मई महीने में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और दारोगा पद के लिए ग्रेजुएशन है. पदानुसार विस्तृत योग्यता नोटिफिकेशन में दी जाएगी. आयु सीमा पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती अधिसूचना के अनुसार तय की जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए होगा.
किस पद पर कितनी वैकेंसी
1. सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस) के लिए 4242 पद.
2. प्लाटून कमांडर (पीएसी) के 135 पद.
3. प्लाटून कमांडर (विशिष्ट बल) के 60 पद.
4. बंदायू, लखनऊ और गोरखपुर जिलों के लिए महिला पीसी के 106 पद.
5. कुल 4543 पदों पर सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर की भर्ती की जाएगी.
कांस्टेबल स्तर पर विभिन्न पदों के लिए भर्ती
1. कांस्टेबल पीएसी, कांस्टेबल (विशिष्ट बल) और महिला कांस्टेबल पीएसी के 15 904 पद.
2. कांस्टेबल (नागरिक पुलिस) के 3245 पद.
3. कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 71 पद.
4. जेल वार्डन के 2 833 पद.
5. इस तरह से कांस्टेबल स्तर पर कुल 22053 पदों पर भर्ती होगी.
टेक्निकल और स्पोर्ट्स कोटा भर्ती
1. कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 1153 पद.
2. रेडियो असिस्टेंट ऑपरेटर के 44 पद.
3. एसआई (नागरिक पुलिस) के 91 पद.
4. कांस्टेबल (नागरिक पुलिस) के 372 पद.
5. कांस्टेबल पीएसी के 174 पद.