UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के जरूरी जानकारी है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 अगस्त 2024 को होने वाली परीक्षा के लिए 20 अगस्त को एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
कब-कब होगी परीक्षा
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2204 को आयोजित की जाएगी. अभी 23 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इस पर अभ्यार्थियों के रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय दर्ज है.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक से ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा का 21 अगस्त को, 25 अगस्त की परीक्षा का 22 अगस्त को, 30 अगस्त की परीक्षा का 27 अगस्त को और 31 अगस्त की परीक्षा का 28 अगस्त को एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा.
इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा राज्य के 67 जिलों के 1176 केंद्रों पर दो पाली में होगी. पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. आपको मालूम हो कि यूपी पुलिस परीक्षा के जरिए 60244 रिक्त पदों पर कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. इसके लिए 45 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों की परीक्षा संबंधी समस्याओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किए हैं.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in या https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर जाएं.
2. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें.
3. फिर वहां मांगी गई लॉगिन डिटेल्स दाखिल करें.
4. ऐसा करने पर यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. इसके बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
6. इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
क्या है गाइडलाइंस
1. अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय से दो घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंचना होगा ताकि उनके पहचान पत्रों को ठीक से सत्यापित किया जा सके.
2. परीक्षा से आधे घंटे पहले ही अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र में एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी.
3. हर परीक्षा केंद्र पर हर अभ्यर्थी का बायोमीट्रिक मिलान होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.
4. जिन अभ्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे, उन्हें हर हाल में दो घंटे पहले पहुंचना आवश्यक होगा.
5. अभ्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो पहचान पत्र को भी साथ लाना होगा.
6. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर या अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने की मनाही है.
7. अभ्यार्थी अपने साथ सिर्फ काला या नीला पेन ले जा सकते हैं.