scorecardresearch

UP Scholarship 2024-25: छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप योजना, जानिए क्या है योग्यता, आवेदन करने की प्रक्रिया और आखिरी तारीख

UP Scholarship 2024-25: उत्तर प्रदेश सरकार प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना चला रहा है. 31 दिसंबर 2024 तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है.

UP Scholarship Program for students UP Scholarship Program for students
हाइलाइट्स
  • 9वीं से लेकर 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

  • स्कॉलरशिप के लिए कर सकते हैं आज ही अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के छात्रों के लिए यूपी स्कॉलरशिप देने की घोषणा कर दी है. सरकार के समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन मांगे हैं. इस स्कॉलरशिप के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को आर्थिक मदद देती है ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. इस स्कॉलरशिप योजना में प्री-मैट्रिक (9th-10th Class) और पोस्ट-मैट्रिक (11th-12th Class) को छात्र शामिल हैं. जो भी योग्य छात्र यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

कब तक कर सकते हैं स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जुलाई से ही शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 रखी गई है. इस स्कॉलरशिप के लिए अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग जैसे मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी छात्रों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. 

इस स्कॉलरशिप के लिए राज्य के संस्कृत स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन करने की प्रक्रिया नए उम्मीदवारों और पहले से स्कॉलरशिप ले चुके छात्रों, जो इसे दोबारा जारी कराना चाहते हैं, दोनों के लिए उपलब्ध है.

सम्बंधित ख़बरें

उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप योजना

कौन से स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई?
1. जनरल, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की फैमिली इनकम  दो लाख तक और एससी/एसटी की 2.5 लाख रुपये तक होनी चाहिए.
2. छात्रों को उनकी आखिरी परीक्षा में पास या एनरोल होना चाहिए
3. छात्र के पास एक वैलिड जाति प्रमाण पत्र, और आधार कार्ड होना चाहिए.

कैसे कर सकते है आवेदन?

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, बैंक जानकारी आदि भरना होगा .
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा. इसमें आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको अपना आवेदन जमा करना होगा.
  • आवेदन जमा करने के बाद जिस संस्थान से आपने आवेदन किया है, उसकी जांच की जाती है. फिर ज़िला कल्याण समिति द्वारा छात्र की पुष्टि की जाती है. इसके बाद, आधार के जरिए फंड भेजा जाता है.
ऑनलाइन करें आवेदन

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
- फीस रसीद और नामांकन संख्या  
- आधार कार्ड नंबर  
- हाल की पासपोर्ट साइज फोटो  
- क्वालिफाइंग एग्जाम की मार्कशीट
- जाति और आय प्रमाण पत्र  
- बैंक पासबुक (जिस खाते से आधार कार्ड लिंक हो) 

यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ी ये तारीख रखें याद

  • यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की डेट - 01 जुलाई 2024
  • यूपी स्कॉलरशिप 2024 फॉर्म जमा करने की अंतिम डेट - 20 दिसंबर 2024
  • स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर 2024
  • कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट - 05 जनवरी 2025
  • आवेदन में करेक्शन की डेट - 29 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक