उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर, 2022 है. वहीं बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2022 है. इस भर्ती से चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) समूह-के कुल 611 रिक्तियों को भरना है.
मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा किया है. राज्य आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल या औषधालय का कम से कम छह महीने का पेशेवर अनुभव और भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के साथ पंजीकरण भी जरूरी है.
ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2022 को 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. मैट्रिक्स लेवल पर इनकी सैलेरी 56,100 से 1,77,500 तक होगी. अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये है. वहीं एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों के लिए 65, और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹25 है.
आवेदन के लिए निर्देश :