UPSC सिविल सेवा मुख्य प्रवेश पत्र 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
आयोग इस साल मुख्य परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर 2022 को आयोजित करेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें केवल मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
कैसे डाउनलोड करें UPSC सिविल सर्विस मेन्स का एडमिट कार्ड?
सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में जाएं.
अब उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, 'ई-एडमिट कार्ड - सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022'.
निर्देशों को ध्यान से पढ़कर फिर Yes विकल्प पर क्लिक करें.
आपको दो लॉगिन विकल्प मिलेंगे. रोल नंबर या पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉगिन करें.
रोल नंबर / पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपका यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखेगा.
यूपीएससी सीएसई मेन हॉल टिकट 2022 डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
बता दें कि UPSC परीक्षा 05 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. आयोग ने 22 जून, 2022 को UPSC सिविल सेवा (CSE) परीक्षा 2022 के लिए प्रारंभिक परिणाम घोषित किए थे. अधिक जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
ये भी पढ़ें: