संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. यूपीएससी के इस भर्ती के तहत सहायक प्रत्यक्ष, मत्स्य अनुसंधान जांच अधिकारी, जूनियर अनुवाद अधिकारी ( Junior Translation Officer), उप विधायी परामर्शदाता (Deputy Legislative Counsel) सहित कई अन्य पदों पर भर्ती किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा.
वैकेंसी डिटेल
यूपीएससी की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 111 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती के तहत सहायक प्रत्यक्ष, मत्स्य अनुसंधान जांच अधिकारी, जूनियर अनुवाद अधिकारी ( Junior Translation Officer), उप विधायी परामर्शदाता (Deputy Legislative Counsel) के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा.
आवेदन की लास्ट डेट
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं इस भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2023 तक है.
ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा.
वहां पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) लिंक पर क्लिक करें.
फिर एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उससे संबंधित पूरा विवरण भरें.
फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.