उत्तर प्रदेश में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.
कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक जारी रहेंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक, दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के तक.
आपको बता दें कि 10वीं की सभी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपनी एग्जाम डेटशीट अपने पास सेव कर लें.
10वीं कक्षा की डेटशीट:
12वीं कक्षा की डेटशीट:
51 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल:
बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. शिक्षा विभाग ने अब परीक्षाओं से ठीक पहले एक जरूरी नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि परीक्षाओं में नकल या पेपर लीक जैसी घटनाओं के खिलाफ प्रशसन बेहद सख्त है.
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षाओं में किसी किसी भी विषय की परीक्षा पूरी होने से पहले उसका प्रश्नपत्र या उसका हल किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 4/10 के अंतर्गत दंडनीय, संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है. किसी मोबाइल/अन्य उपकरण द्वारा ऐसा करने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी.
इन निर्देशों का करें पालन: