उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UK Board) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट- ubse.uk.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. UKBSE के अनुसार कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे बोर्ड कार्यालय से घोषित किए जाएगा. इस साल यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 2.42 लाख (2,42,955) छात्र शामिल हुए. इनमें से 1.29 लाख (1,29,785) छात्रों ने हाई स्कूल और अन्य 1 लाख ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा दी.
इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर देखे जा सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दिए गए लिंक पर जाकर डालना होगा. इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देंगी, जिसे आप आराम से डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट
यूके बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में पास करने वाले छात्रों का प्रतिशत 99.09 फीसदी और 12वीं में 99.56 फीसदी था. आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in. पर जाकर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.