scorecardresearch

क्या है Phubbing, क्या होता है इसका मतलब, कैसे रिश्तों में डाल रहा दरार

फबिंग शब्द Phone और Snubbing को मिलाकर बना है. इसका मतलब होता है कि जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ होता है और उस दौरान वो अपने पार्टनर पर फोकस नहीं करता है, बल्कि वो फोन को प्राथमिकता देता है. Phubbing की वजह से कपल में झगड़े होने लगते हैं. दोनों में दूरियां बढ़ने लगती हैं. कई बार रिश्ते टूट भी जाते हैं.

Phubbing Phubbing

रिश्तों की दुनिया में नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कोई शख्स अपने पार्टनर को नजरअंदाज करके फोन में व्यस्त रहता है. इसको फबिंग कहते हैं. ये शब्द दो शब्दों फोन स्नबिंग से मिलकर बना है. इस आदत की वजह से आजकल रिश्तों में दरार आ रही है. कई रिश्तें इसकी वजह से टूट भी रहे हैं.

क्या है फबिंग-
फबिंग शब्द Phone और Snubbing को मिलाकर बना है. इसका मतलब होता है कि जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ होता है और उस दौरान वो अपने पार्टनर पर फोकस नहीं करता है, बल्कि वो फोन को प्राथमिकता देता है.वो अपने फोन में लगा रहता है. वो लगातार फोन स्क्रॉल करता रहता है, सोशल मीडिया पर बिजी रहता है. इस दौरान वो अपने पार्टनर को लगभग भूल जाता है. उस वक्त वो पार्टनर के लिए उपलब्ध ही नहीं होता है. वो सिर्फ उसके सामने बैठा रहता है.

रिश्तों पर फबिंग का असर-
रिश्तों पर फबिंग का बड़ा असर हो रहा है. इसकी वजह से कई रिश्ते टूट रहे हैं, जबकि कई लोग अपने पार्टनर से दूर होते जा रहे हैं. जब कोई व्यक्ति बार-बार अपने फोन को प्राथमिकता देने लगता है तो उसका पार्टनर खुद को अकेला महसूस करने लगता है और धीरे-धीरे दोनों के रिश्तों में दूरी बढ़ने लगती है.

सम्बंधित ख़बरें

होने लगती है इमोनशनल दूरी-
जब कोई शख्स लगातार अपने पार्टनर को इग्नोर करता है. उसकी मौजूदगी में भी उसपर फोकस नहीं करता है, बल्कि अपने फोन में बिजी रहता है. अगर ये बार-बार होता है तो पार्टनर खुद को अलग-थलग महसूस करने लगता है, खुद को अकेला महसूस करने लगता है. इसकी वजह से पार्टनर धीरे-धीरे इमोशनली दूर होता जाता है. इससे रिश्ते कमजोर होने लगते हैं.

अविश्वास बढ़ने लगता है-
फबिंग की वजह से कपल में अविश्वास बढ़ने लगता है. एक-दूसरे पर शक बढ़ने लगता है. मन में सवाल उठने लगता है कि क्या पार्टनर लॉयल है? क्या पार्टनर मुझसे प्यार करता है? क्या पार्टनर मुझे महत्व देता है? इन सवालों की वजह से पार्टनर के दिल में अविश्वास बढ़ने लगता है और एक समय ऐसा आता है कि पार्टनर उसे नजरअंदाज करने लगता है.

फबिंग की वजह से कपल में झगड़े होने लगते हैं. दूरियां इतनी बढ़ जाती है कि कई बार रिश्ते टूट भी जाते हैं.