scorecardresearch

Delhi के एक School की छात्रों के लिए शानदार पहल, Board Exam के लिए बनाई Help Desk

देश के कई हिस्सों में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में अक्सर ये देखने में आता है, कि बच्चे इसको लेकर काफ़ी दबाव ले लेते हैं, लेकिन इस दबाव की ज़रूरत होती नहीं है. इसी बात को अलग तरीक़े से समझाने की कोशिश हो रही है. दिल्ली के एक स्कूल ने भी इसको लेकर कुछ ज़रुरी क़दम उठाए हैं ताकि बच्चे तनाव मुक्त होकर बोर्ड परीक्षाएं दे सकें. दिल्ली का ये स्कूल हर पेपर के बाद बच्चों से बात करता है. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट

Board examinations are going on these days in many parts of the country. In such a situation, it is often seen that children take a lot of pressure regarding this, but this pressure is not necessary. An attempt is being made to explain this thing in a different way.