scorecardresearch

Chandigarh: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में अच्छी पहल, 112 स्कूलों में बनाई गई 'बाल वाटिका'

नई शिक्षा नीति में छोटे बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई पर जोर देने की बात कही गई है. इसी को लेकर चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में पहल की गई है.उन्हें नेचर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है...बाल वाटिका बना कर..ताकि बच्चों पढ़ते हुए पेड़ पौधों के बारे में भी जान सके.

Under the new education policy, admission of children in government schools will be done in three years only. After studying for three years in Bal Vatika, at the age of 6, children will get admission to the first class. Watch the video to know more.