scorecardresearch

CBSE Board ने Dummy Admission के खिलाफ सख्त कदम उठाया, जानिए पूरा मामला

आज की ये खबर डमी एडमिशन के खिलाफ CBSE के एक्शन से जुड़ी हुई है. CBSE बोर्ड ने डमी एडमिशन के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. बोर्ड का कहना है कि डमी एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की परमिशन नहीं दी जाएगी. CBSE ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट निरीक्षण के दौरान स्कूल में गैरहाजिर पाया जाता है, तो उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही, बोर्ड ने ये भी कहा कि इस तरह सेे दाखिला लेने की जिम्मेदारी पूरी तरह से स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स की होगी. ऐसे में जरूरी है कि स्कूलों में चल रहे डमी एडमिशन के गोरखधंधे को लेकर खुद सतर्क जाएं.